श्रद्धेय श्री पूरन सिंह जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए 

Pioneer public school
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। पायनियर मॉन्टेसरी स्कूलों की सभी शाखाओं में संस्थापक दिवस धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर एल्डिको शाखा इस अवसर पर पी एम एस के संस्थापक प्रबंधक श्रद्धेय पूरन सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर पी एम एस के प्रबंधक इंजीनियर बृजेंद्र सिंह जी प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह तथा समस्त शिक्षक गण एवं कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित थे। उपस्थित लोगों ने श्रद्धेय श्री पूरन सिंह जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Puran singh
इस अवसर पर कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए गणित ओलंपियाड का आयोजन किया गया जिसमें समस्त विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभागिता की।

एक वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसका विषय था वैज्ञानिक प्रगति हमारे लिए लाभप्रद है या नहीं। यह प्रतियोगिता कक्षा एकादश तथा द्वादश कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  एल्डिको शाखा की कक्षा 12 की छात्रा शांभवी ने प्राप्त किया। जबकि द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः कक्षा 11 जानकीपुरम शाखा की रिद्धिमा निगम तथा उत्कर्ष श्रीवास्तव (कक्षा 11 राजेंद्र नगर 338) रहे। सांत्वना पुरस्कार एल्डिको शाखा की कक्षा 11 की छात्रा तन्वी मिश्रा को दिया गया।
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का मुख्य लक्ष्य लेकर चलने वाले श्रद्धेय पूरन सिंह जी के जन्म के 88 वीं वर्षगांठ पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था पायनियर संस्थापक “श्रद्धेय पूरन सिंह जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व” प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया एल्डिको शाखा की कक्षा 10 की छात्रा अनन्या सिंह। निशि सक्सेना (कक्षा 9 राजेंद्र नगर 338) को भी प्रथम स्थान मिला। द्वितीय स्थान विकास नगर की सृष्टि पाठक तथा C4746 की इंशरा चौधरी तथा अपर्णा झा को मिला। तृतीय स्थान पर रही अनुष्का मिश्रा (206 राजेंद्र नगर) जानकीपुरम की छात्रा दिया को भी तृतीय स्थान मिला। कार्यक्रम के अंत में एल्डिको शाखा की प्रधानाचार्य शर्मिला सिंह जी ने उपरोक्त प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले समस्त विद्यार्थियों को अत्यधिक सराहना की तथा उन्होंने सभी विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में सदैव भाग लेने के लिए प्रेरित किया। जानकीपुरम शाखा की प्रधानाचार्या ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा की । 
सभी विजयी प्रतिभागियों को निर्णायक मंडल के सदस्यों अनुभा सिंह प्रिंसिपल न्यू पब्लिक कॉलेजियेट इंटर कॉलेज तथा लीना मिश्रा प्रिंसिपल बालिका विद्यालय मोतीनगर ने पुरस्कार प्रदान किए।

Share this story