पांच अगस्त से दो दिवसीय होगी कंप्रिहेंसिव न्यूरो क्रिटिकल केयर कोर्स की कार्यशाला
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। 05 एंव 06 अगस्त 2023 को डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान
लखनऊ के एनेस्थीसियोलॉजी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग द्वारा कंप्रिहेंसिव न्यूरो क्रिटिकल केयर कोर्स
की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसका विषयः “Problem based neurocritical care course”
कार्यशाला एवं सतत् चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रीगेडियर प्रो0 टी0 प्रभाकर, पूर्व वॉइस चांसलर
उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज, सैफई इटावा एवं संस्थान की निदेशक प्रो0 सोनिया
नित्यानंद जी के द्वारा 05 अगस्त 2023 प्रातः 10.30 बजे को होना प्रस्तावित है। उपरोक्त कार्यक्रम प्रो0
दीपक मालवीय विभागाध्यक्ष के दिशा-निर्देशों में किया जा रहा है।
कार्यक्रम के सचिव डॉ0 मनोज कुमार गिरी ने बताया कि कार्यशाला एवं सत्त चिकित्सा शिक्षा में देश के
विभिन्न प्रदेशों से विशेषज्ञ डॉ0 वसुधा सिंघल, डॉ0 निधी गुप्ता, डॉ0 देवेन्द्र गुप्ता, डॉ0 अंकुर लूथर, डॉ0 इंदू
कपूर, डॉ0 चारू महाजन, डॉ0 एश जावेरी, डॉ0 सुहैल सिद्दीकी, भाग लेंगे। जो मस्तिष्क ने जुडी बिमारियों
व ट्रामा के मरीजों के इलाज के बारे में जानकारी देंगे।
प्रो0 दीपक मालवीय विभागाध्यक्ष ने बताया कि डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ देश
के अग्रणी संस्थानों में है। इस कार्यशाला में मस्तिष्क से जुड़ी बिमारियों व ट्रामा के केसों में मरीज को सही
समय पर व कुशलता पूर्वक उपचार करने की जानकारी दी जायेगी। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से नई
तकनीक से इलाज करने के लिए चिकित्सकों को जानकारी मिलेगी।