उड़ान युवा मंडल ने विश्व क्षुद्रग्रह दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का किया आयोजन।

Udan yuva mandal
 

बड़ौत/बागपत। भारत सरकार के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केन्द्र बागपत और विज्ञान प्रसार से संबद्ध ट्यौढी के उड़ान युवा मंडल द्वारा विश्व क्षुद्रग्रह दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर क्षुद्रग्रह से पृथ्वी को संभावित खतरे और संबंधित तथ्यों के विषय में जानकारी दी गई। उड़ान युवा मंडल अध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में 24 राज्यों के लगभग 345 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में लखनऊ के घनश्याम दास ने प्रथम, चेन्नई के मुदित खत्तर ने द्वितीय और लुधियाना की सुखदीप कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सांत्वना श्रेणी में उकेंद्र, दीक्षा, क्षितिज, अमीर खान, शाज़िया, नेहा सूद, नवनीत कौर, सोनिया खुराना आदि रहे। सभी विजेता एवं प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाण पत्र जारी किए गए। प्रतियोगिता में सेक्रेड हार्ट स्कूल, लुधियाना से सर्वाधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसके लिए उड़ान युवा मंडल द्वारा संस्थान को इंपैक्ट पार्टनर डिजिटल प्रमाण पत्र भी जारी किया गया।

Share this story