राज्य सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत संस्थान में अध्ययनरत छात्रों के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Swami vivekanand puruskar yojna
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। राज्य सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत संस्थान में अध्ययनरत छात्रों के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  टेबलेट वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजेश पाठक , उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री चिकित्सा शिक्षा , चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण , मातृ एवं शिशु कल्याण  एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मयंककेश्वर शरण सिंह, मंत्री  , संसदीय कार्य ,  चिकित्सा शिक्षा , चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं शिशु कल्याण के कर कमलों द्वारा किया गया। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने छात्रों को स्वस्थ जलपान , खानपान एवं  शयन शैली को अपनाते हुए टेक्नोलॉजी के विवेकपूर्ण उपयोग की सलाह दी ।
मयंककेश्वर शरण सिंह  ने भी छात्रों को टेक्नोलॉजी के विवेकपूर्ण उपयोग एवं उचित खानपान हेतु आगाह किया । 
संस्थान की निदेशक, प्रो0 सोनिया नित्यानंद ने छात्रों को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अनवरत प्रयास तथा ज्ञान वृद्धि हेतु टेक्नोलॉजी के सजग एवं विवेकपूर्ण उपयोग के लिए प्रेरित किया । 
संस्थान के कुल 189 अंतिम वर्ष के स्नातक एवं परास्नातक छात्रों को टेबलेट वितरित किया।
अंत में लाभार्थी छात्रों द्वारा गणमान्य अतिथियों को उनकी उत्साह वृद्धि करने हेतु आभार व्यक्त किया गया।

Share this story