सीआईएससीई राष्ट्रीय खो-खो में यू0पी0 को मिली स्वर्णिम सफलता-चमके शुभजीत

Kho kho pratiyogita

राष्ट्रीय खो-खो में सेंट जोसेफ के शुभजीत को मिला स्वर्ण पदक-

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ. सीआईसीएसई यूपी/यूके जोनल अन्डर-19 खो-खो में उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन करने पर राजधानी के सेंट जोसेफ स्कूल के शुभजीत देबनाथ को राष्ट्रीय टीम में चुना गया था। प्रतियोगिता के फाइनल मैच का आयोजन जमशेदपुर में किया गया। दिनॉक चार नवम्बर से छः नवम्बर तक चली इस खो-खो प्रतियोगिता के फाइनल शुभजीत देबनाथ के उत्कृष्ठ खेल की बदौलत उ0प्र0 की टीम ने महाराष्ट्र को एक पारी और चार अंको से हराकर चैंपियन ट्राफी पर कब्जा जमाया साथ ही उ0प्र0 की टीम को स्वर्णिम सफलता दिलायी।

शुभजीत की इस सफलता पर सेंट जोसेफ विद्यालय समूह में जोश का माहौल है। इस अवसर पर सेंट जोसेफ समूह की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल और विद्यालय समूह के प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल ने प्रधानाचार्या, खो-खो कोच और शुभजीत सहित पूरी खो-खो टीम को हार्दिक शुभकामनायें प्रदान की।

Share this story