एकेटीयू डिग्री को नैड पर कर रहा अपलोड

 

  डिजि लॉकर की तरह शैक्षिक दस्तावेजों डिजिटल रूप से सुरक्षित रखने के लिए नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी का किया जा रहा प्रयोग, अब तक 36 हजार डिग्रियां की गयीं अपलोड 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 

लखनऊ। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय नित नये आयाम छू रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में नई तकनीकी को भी अपनाने में आगे है। एक ओर जहां पिछले दीक्षांत समारोह के दौरान डिग्री के लिए ब्लॉकचेन तकनीकी का इस्तेमाल किया गया वहीं अब विश्वविद्यालय ने नैड यानी नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी का प्रयोग शुरू कर दिया है। 
माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में नई शिक्षा नीति को लागू करने के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी विश्वविद्यालय आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी पर छात्रों की डिग्रीयों को अपलोड करने की प्रक्रिया चल रही है। विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 बैच की करीब 36 हजार डिग्रीयों को नैड पर अपलोड कर दिया है। अब छात्र नैड पर अपनी डिग्री सुरक्षित रख सकते हैं। विश्वविद्यालय आगे भी डिग्रियों को नैड पर अपलोड करेगा। 

जानिये क्या है नैड 
दरअसल, यूजीसी ने शैक्षिक दस्तावेजों को मसलन, डिग्री, मार्कशीट, डिप्लोमा आदि को डिजिटली सुरक्षित रखने के लिए नैड यानि नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी बनाया है। इसमें सभी प्रकार के शैक्षिक डॉक्यूमेंट्स को डिजिटली सुरक्षित रखा जा सकता है। नैड के जरिये सभी डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन आदि आसान है। साथ ही छात्र इस प्लेटफॉर्म के जरिये अपने शैक्षिक डॉक्यूमेंट को एक्सेस भी कर सकते हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय ने अपने लाखों छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए नैड पर डिग्री अपलोड कराना शुरू कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो0 राजीव कुमार के अनुसार अभी सत्र 2021-22 की डिग्री को अपलोड किया जा रहा है। आगे यह प्रक्रिया चलती रहेगी।

Tags