न्याय व विधि के क्षेत्र में *उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2023*

अपने बीच के साथियों को *उत्तम कार्य* के लिए *सम्मानित* किया जाता है तो ये सभी साथियों के लिए गर्व की बात होती है और *बसंत शुक्ला, जिला शासकीय अधिवक्ता ( फौजदारी) , पूर्व महामंत्री फौजदारी बार एसोसिएशन व विनय कुमार सिंह , अपर शासकीय अधिवक्ता ( फौजदारी )* को *न्याय व विधि* के क्षेत्र में *उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2023* प्राप्त होने पर जनपद का नाम ऊंचा हुआ है .
ये बात *फौजदारी बार एसोसिएशन* द्वारा आयोजित *सम्मान कार्यक्रम* में *मुख्य अतिथि* महाराज कुमार श्रीवास्तव , *अध्यक्ष*, बार एसोसिएशन ने कहा...... कार्यक्रम की *अध्यक्षता* कर रहे सिविल बार एसोसिएशन के *अध्यक्ष* उपेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि दोनों सम्मानित होने वाले अधिवक्ता हमेशा जरूरतमंदों को न्याय दिलाने के लिए समर्पित रहे हैं और कार्य का हमेशा सम्मान होना चाहिए ....... *
फौजदारी बार एसोसिएशन* के *अध्यक्ष* राजन श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसी उपलब्धि से दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है ...... *बसंत शुक्ला व विनय कुमार सिंह* ने कहा कि अपने *अधिवक्ता परिवार* के इस प्रेम हम अभिभूत हैं और इससे हमें ऊर्जा मिलती है.....कार्यक्रम का *संचालन* महामंत्री अजेय विक्रम सिंह ने किया.... कार्यक्रम में इजहार अहमद, अतुल सिंह, के. के.मिश्रा, अमित पाठक, मनोज कुमार श्रीवास्तव, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव,रुचि मोदी , आनंदराज सिंह,रीतेश यादव , देवेंद्र कुमार सिंह,शैलेन्द्र कुमार मिश्रा , धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अंजनी श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, अजय कुमार सिंह, राजीव कुमार, अजय तिवारी , धनलाल तिवारी , प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव , सुरेश सिंह, असीम अफसर जाफरी , विमल वर्मा, राजेंद्र सोनी,आनंद सिंह , रणविजय सिंह , अजीत सिंह, विनय त्रिपाठी , योगेश पाण्डेय , अंजनी मिश्रा, संजीव कुमार पांडेय , नागेंद्र शर्मा , लक्ष्मण प्रसाद , अरविंद अवस्थी , मो . जकी , अन्नू खान , विवेक सिंह , ललित कुमार श्रीवास्तव , सुमित श्रीवास्तव, मनीष पांडे,आशीष श्रीवास्तव आदि सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे