दिव्या मित्तल IAS Engineering ,Managment की डिग्री और Economics का ज्ञान अब डीएम संतकबीरनगर
Desk -Ms Divya Mittal IAS (Uttar Pradesh 2013) an IAS officer of the UP cadre. After training at LBSNAA, Mussoorie where she topped her batch and won the Ashok Bambawale award, she got a chance to present her ideas on Citizen Centric Service Monitoring to PM Narendra Modi ji during her posting in NITI Aayog.(Courtesy Google)
दिव्या मित्तल आईएएस 2013 बैच उत्तर प्रदेश कैडर जो Gonda में सीडीओ रहीं बरेली विकास प्राधिकरण में रही तेज तर्रार अधिकारी मां जाती रही और जनता के प्रति संवेदनशील रही ।
IIT Delhi से Btech और IIM Banglore से Managment की डिग्री ली है ।
संत कबीर नगर का डीएम बनाये जाने से यह उम्मीद की जाती है कि वहां के लोगों की स्थितियां काफी सुधरेगी और सरकार की योजनाओं को तो सही ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी साथ ही जनता अपनी बातों को अधिकारी तक पहुँचा भी पाएंगे ।
दिव्या मित्तल काफी तेज अधिकारी मानी जाती रही है और बरेली में रहते हुए उन्होंने वहां के ऐसे अवैध निर्माण गिरवाये जो काफी रसूखदार माने जाते थे ।
दिव्या मित्तल जहां इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है मैनेजमेंट की पढ़ाई की है साथ ही economics की भी जानकार हैं और गरीबी के बारे मे भी रिसर्च किया है ।
