Engineer by training,Bureaucrat by profession, एक पहल द्वारा DM Basti Ashutosh Niranjan ने करा दिया जनता को Arogya Setu App Download

 
Engineer by training,Bureaucrat by profession, एक पहल द्वारा DM Basti Ashutosh Niranjan ने करा दिया जनता को Arogya Setu App Download

State News Uttar Pradesh Basti -Covid19 Coronavirus के प्रकोप सबने के लिए DM Basti ने सभी नागरिकों को 1आरोग्य सेतु (Arogy Setu ) App Download करने के लिए प्रेरित किया जिसका नतीजा यह हुआ कि बस्ती जिले की 30 लाख की आबादी में से 1.76 लाख लोगों ने इस app को download कर लिया है।

जिला प्रशासन अगर ठान ले तो क्या नही हो सकता हैजरूरथी लोगों को aware करने की और उस पर लोगों को आगे लाकर इसका क्या फायदा यह बताने की और इसका बखूबी प्रयोग किया डीएम बस्ती ने इसका नतीजा यह रहा कि अधिक से अधिक लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड किया उसके फायदे जाने और यही नहीं प्रवासी जिस तरीके से बस्ती में आ रहे थे संख्या बढ़ रही थी उसके लिए जो पब्लिक कंट्रीब्यूशन होना चाहिए जो पब्लिक पार्टिसिपेशन होना चाहिए वह बखूबी किया गया जिला प्रशासन के द्वारा और उसका कारण यह रहा कि प्रशासन के साथ-साथ जो स्थानीय स्तर पर प्रतिनिधि रहे जैसे कि ग्राम प्रधान उनकी एक कमेटी बनाकर Covid 19 पर काफी हद तक रोकने में सफलता पाई गई।

आईएएस बनने से पहले Engineering पास करने वाले आशुतोष निरंजन ने जिले के लोगों को समय से पहले कोरोना से निपटने को तैयार कर लिया था जिसका परिणाम यह हुआ कि पॉजिटिव cases आये भी तो उसपर नियंत्रण भी पाया जा रहा है ।

Tags