वंदना प्रजापति ने सिरेमिक पर दिया PPT प्रेजेंटेशन, ललित कला अकादमी में वर्धनी   कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Vandana prajapati
 


ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। ललित कला अकादमी द्वारा कलाकारों के उत्साहवर्धन के लिए वर्धनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ललित कला अकादमी के कार्यरत स्वतंत्र कलाकारों ने भागीदारी की। प्रमुख वक्ता के रूप में वंदना प्रजापति, उपासना त्रिपाठी, सुमित कुमार और कुलदीप धीमान ने अपनी कलाकृतियों के माध्यम से वरिष्ठ कलाकार व कलाकारों के बीच अपनी कला की बारीकियों को प्रदर्शित किया।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उमेश कुमार सक्सेना जी तथा शकुंतला कॉलेज के प्रोफेसर अवधेश मिश्रा जी रहे। कार्यक्रम को ललित कला अकादमी के क्षेत्रीय सचिव देवेंद्र त्रिपाठी जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।  कार्यक्रम में काफी संख्या में कलाकारों ने भाग लिया और कला के नए-नए पहलुओं से अवगत हुए। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि उमेश कुमार सेक्सेना जी व अवधेश मिश्रा जी ने  प्रतिभागियों और कलाकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने अनुभव को व्यक्त किया। तथा कार्यक्रम का समापन करते हुए क्षेत्रीय सचिव डॉ देवेंद्र त्रिपाठी जी ने मुख्य अतिथि और प्रतिभागी कलाकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share this story