34 वां सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित

Sadak suraksha saptah
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। 34 वां सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न आयोजनों व गतिविधियों को सफल बनाने में यथा आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यालयों को निर्देशित किया गया, जिसका तिथि वार आयोजन विद्यालय आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज बादशाह नगर की छात्राओं द्वारा किया गया। जिसमें प्रथम दिवस दिनांक 17 जुलाई 2023 को प्रार्थना स्थल में प्रार्थना के उपरांत छात्राओं को सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डॉ ममता किरण राव द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण करवाई गई।

सड़क सुरक्षा पखवाड़े की थीम *स्वच्छता तथा सड़क सुरक्षा* रही दिनांक 18 जुलाई 23 को प्रार्थना स्थल में छात्रों, अध्यापकों तथा अभिभावकों के मध्य सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। दिनांक 19 जुलाई 2023 को रोड सेफ्टी क्लब के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता के अंतर्गत विद्यालयों में आने वाले कर्मचारियों आगंतुकों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना अनिवार्य बताया गया‌।


 दिनांक 20 जुलाई तथा 21 जुलाई को छात्रों तथा उनके अभिभावकों को सड़क सुरक्षा  के प्रति जागरूक किया गया, तदुपरांत रोड सेफ्टी क्लब द्वारा छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। दिनांक 25 को स्काउट गाइड के विद्यार्थियों के माध्यम से आसपास के लोगों से संपर्क स्थापित कर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।26 जुलाई को विद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़े में विद्यार्थियों के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसके अतिरिक्त 27 जुलाई 2023 को विद्यालय में विद्यार्थियों के मध्य भाषण, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ‌।

दिनांक 28 जुलाई 2023 को विद्यार्थियों के मध्य रंगोली तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । पखवाड़े के अंतिम दिन छात्राओं द्वारा एक विशाल रैली निकाली गई जिसका उद्देश्य सड़क पर चलने वाले यात्रियों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना था। छात्राओं ने यात्रियों से दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने का निवेदन किया गया। छात्राओं द्वारा पुलिस बल की गाड़ी रोक कर भी उनसे यातायात के नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया चालान काटने की धमकी भी दी गई।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 ममता किरण राव ने कहा कि यदि हम स्वच्छता तथा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन जीवन में करेंगे तो स्वयं के साथ-साथ दूसरों के जीवन की रक्षा भी कर सकते हैं विद्यालय के शिक्षिकाओं  ने भी इस अभियान में अपना विशेष योगदान दिया। रैली में छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय की शिक्षिकाओं अर्चना मिश्रा,  अर्चना द्विवेदी, सुधा त्रिपाठी भावना मौर्य, भावना तिवारी, जिज्ञासा मिश्रा, शशि तिवारी, रेनू मिश्रा, वंदना दीक्षित, नूतन शर्मा, मोहिनी शुक्ला, प्रमिला भारती, मधुमिता ,प्रतिमा पांडे ,श्वेता सिन्हा, किरण कनौजिया, गीता सिंह, गीता तिवारी, स्वप्निल श्रीवास्तव, सीमा सिंह, सुधा शर्मा, किरण द्विवेदी ,इंदिरा मैथिल ,रेनू पांडे आदि ने भी सहभागिता की।

विद्यालय के प्राधिकृत नियन्त्रक व मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने सड़क सुरक्षा हेतु विद्यालय परिवार द्वारा चलाये जा रहे। जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए,ऐसे आयोजन को लगातार जारी रखने हेतु प्रिन्सिपल डॉ ममता किरण राव को बधाई दी।

Share this story