विहिप के 60 वर्ष पूरा होने पर विभिन्न कार्यक्रमों की बनाई रणनीति

Vhp meeting
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

खरगूपुर, गोंडा।विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूरे होने पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन पर चर्चा की गई। वहीं कई लोगों को संगठन का दायित्व सौंपा गया।स्थानीय नगर पंचायत के पुरानी बाजार स्थित हिंदू धाम में विश्व हिंदू परिषद प्रखंड खरगूपुर की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में सामाजिक समरसता के पूर्णकालिक धर्मेंद्र सिंह तथा गौ रक्षा प्रमुख बजरंग दल अवध प्रांत धर्मेंद्र मिश्र 'गुदगुद', विहिप जिलामंत्री धनंजय मणि त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की।बैठक में निर्णय लिया गया कि विहिप के 60 वें स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।जिसमें 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस,तीन से 12 सितंबर तक शौर्य यात्रा,30 सितंबर को बलिदानी राम भक्त सुरेंद्र मिश्र के समाधि स्थल खरगूपुर से रामलीला मैदान गोंडा तक वाहन यात्रा निकाला जाएगा।वहीं बैठक में प्रखंड खरगूपुर समरसता प्रमुख  आदित्य मौर्य,सहसंयोजक रिकी मोदनवाल,सत्संग प्रमुख हरिद्वार शास्त्री व चन्द्र प्रकाश शुक्ला,नगर अध्यक्ष अरविंद सोनी,उपाध्यक्ष संदीप तिवारी,परसदा खंड अध्यक्ष अजय तिवारी,खरगूपुर इमिलिया खंड अध्यक्ष राजित राम यादव,संयोजक शिवम मिश्र का पद पर मनोनयन किया गया।

Share this story