विकल्प खंड जनकल्याण समिति की बैठक सम्पन्न 

Vikalp khand
 

ब्यरो चीफ आर एल पाण्डेय 

लखनऊ। गोमती नगर जनकल्याण महासमिति के पदाधिकारियों के साथ विकल्प खन्ड -2 में भूपेन्द्र सिंह के संयोजन में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मूलतः कालोनी में जलभराव से निजात पाने ,डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, शुद्ध पेयजल पार्कों की साफ सफाई सुंदरीकरण,आवारा कुत्तों से निजात,समस्याओं की निस्तारण के विषय में चर्चा हुई कर्नल ए एन पांन्डे कार्यकारी महासचिव ने समस्याओं के निराकरण हेतु सुझाव दिए एवम कार्यदायी संस्था को अवगत करा कर जल्दी निस्तारण के लिए सभी को आश्वास किया। बैठक में कर्नल ए एन पांडेय,सीजी नायर  सचिव महासमिति, भूपेन्द्र सिंह व अन्य पदाधिकारी विकल्प खन्ड -2 जनकल्याण समिति, अविनाश पान्डे विकल्प खन्ड-4 एवं जी यस यादव विकल्प खन्ड-3 से सभी सम्मनित पदाधिकारी एवं सदस्यगण सम्मिलित हुए।

Share this story