विनीत कुमार यादव ने बीजेपी की सदस्यता प्राप्त की
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। श्री विनीत कुमार यादव (प्रदेश महासचिव,अखिल भारतीय यादव महासभा, प्राधिकृत नियंत्रक, ए.के. कॉलेज, शिकोहाबाद व युवा व्यवसायी, मैनपुरी) ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता प्राप्त की। उन्होंने उत्तर प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बीजेपी, प्रदेश अध्यक्ष, श्री भूपेंद्र चौधरी, उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी व श्री ब्रजेश पाठक जी एवं बीजेपी कार्यालय प्रभारी अतुल अवस्थी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी जॉइन की, इस अवसर पर डॉ रावेन्द्र सिंह चौहान (असि. प्रोफेसर, शिक्षाविद एवं सामाजिक चिंतक) सहित उनके अन्य कई समर्थक उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री विनीत जी अपने सभी समर्थकों एवं क्षेत्र वासियों की शुभकामनाओं को स्वीकार करते हुए विश्वास दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी के कुशल नेतृत्व में वे अपने क्षेत्र एवं राष्ट्र के विकास में महत्तम योगदान देंगे।
