विवेक खंड 3 गोमती नगर जन कल्याण समिति की मीटिंग सम्पन्न

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। विवेक खंड 3 गोमती नगर जन कल्याण समिति की मीटिंग श्री रतन श्रीवास्तव जी के आवास पर संपन्न हुई जिसमें डॉ राघवेन्द्र शुक्ल, महासचिव गोमती नगर जन कल्याण महासमिति, कार्यवाहक महासचिव कर्नल डॉ ए एन पांडे जी एवं सचिव, विनय कुमार जौहरी आई टी प्रभारी एवं कार्यकारी प्रचार सचिव ने सहभागिता की. बी डी मिश्रा, संजय निगम, आर पी मिश्रा, एच एल नरवरया, रतन श्रीवास्तव, अभिषेक खन्ना, हरीश चंद्र गुप्ता, आर डी राम, हरी जैतली, यू एन दीक्षित आदि ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की. विस्तृत चर्चा के पश्चात निम्न बिंदु पारित किए गए:
1. क्षेत्र में मच्छर के प्रकोप को देखते हुए फॉग, एंटी लार्वा का छिरकाओ नगर निगम द्वारा कराया जाए.
2. 3/330 एवं 3/331 के सामने पुलिया के समतल ना होने के कारण दुर्घटना हो रही है. नगर निगम द्वारा रैम्प बनवाया जाये.
3. एकता पार्क के कार्य जैसे रैन वाटर हार्वेस्टिंग, पार्क में अनुरक्षण हेतु सामग्री के लिए कार्यवाही.
4. 3/456 मकान के सामने एकता पार्क गेट के नीचे टायल ठीक कराना, नाली चोक की सफाई.
मीटिंग के पश्चात जलपान के साथ सभा समाप्त हुई.