बच्चों को सही दिशा देना वीएमसी क्लासेस का लक्ष्यः बृज मोहन

Vmc clases
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। वीएमसी क्लासेस में गुरुवार को एक एजुकेशन सेमिनार का आयोजन किया गया। 
इस सेमिनार में बच्चों को बताया गया कि पढ़ाई के दौरान आप को किस तरह के तकनीक का उपयोग करना है, जिससे आप के सफल होने का संभावना अधिक से अधिक रहे। इस सेमिनार के दौरान वीएमसी क्लासेस के संस्थापक बृज मोहन ने कुछ खास टिप्स बच्चों को दिए। मंजिले उनको मिलती है जिनके हौसलों में जान होती है। पंख होने से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। आज के इस कम्पटीशन के इस दौर में बच्चों को तैयारी का सही दिशा दिखाने का काम वीएमसी क्लासेस कर रहा है। इसी कड़ी में लखनऊ के गोमतीनगर में स्थित संस्थान में एक एजुकेशन सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को आगामी मेडिकल और आईआईटी की परीक्षाओं तैयारियों के लिए खास टिप्स दिये गये। इस दौरान वीएमसी के संस्थापक बृज मोहन ने कहा कि पढ़ाई को आप आनंद लेते हुए पढ़े। उसे बोझ न समझे। तब जाकर आप की सफलता की प्रतिशत सवौच्च रहती है। उस दौरान के आप अपना शत प्रतिशत किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए देते हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लखनऊ शहर को हम लोग एक नयी दिशा शिक्षा के क्षेत्र में देने आए। जिससे प्रदेश में जिस तरीके से सकारात्मक माहौल बना हुआ है पढ़ाई को लेकर उसी को हम लोग आगे लेकर जाएंगे। हम लोगों का लक्ष्य बच्चों को आगामी परीक्षाओं को लिए तैयार करना है। इसी दिशा से हम लोग तैयारी कर रहे है। उन्होंने कहा कि वीएमसी क्लासेस आगामी दिनों इस तरह के कई सेमिनार आयोजित करेगा।

Share this story