धोखाधड़ी करने वाले शातिर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार 

Abhiyukt giraftar
 

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय ). थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा स्वयं को लखनऊ विकास प्राधिकरण का जे.ई. बताकर फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सस्ते दामों पर मकान दिलाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले शातिर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार 

थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 135/2024 धारा 406/420/467/468/471/34/419 भा०द०वि० व मु०अ०सं० 136/2024 धारा 406/420/467/468/471/34/419 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त काजी सैफ रहमान पुत्र काजी हिफजुर रहमान निवासी 35 ए सदभावना सोसाइटी जानकीपुरम गार्डेन थाना जानकीपुरम लखनऊ उम्र करीब 38 वर्ष को किया गया गिरफ्तार ।

घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि
थाना स्थानीय पर दिनाँक 02.04.2024 को वादी की तहरीरी सूचना बावत अभियुक्त द्वारा स्वयं को लखनऊ विकास प्राधिकरण का जे.ई बताकर फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सस्ते दामों पर मकान/भवन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 135/2024 धारा 406/420/467/468/471/34/419 भा०द०वि० व मु०अ०सं० 136/2024 धारा 406/420/467/468/471/34/419 भा०द०वि० बनाम काजी सैफ रहमान उपरोक्त पंजीकृत किया गया। 

जानकीपुरम लखनऊ उम्र करीब 38 वर्ष को गुरुनानक लान के पास जानकीपुरम गार्डन से उसके जुर्म तथा मुकदमें से अवगत कराते हुए समय करीब 10.15 बजे में हिरासत पुलिस लिया गया। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध का तरीका बताते हुए थाना पुलिस ने कहा कि
अभियुक्त द्वारा स्वयं को लखनऊ विकास प्राधिकरण का जे.ई बताकर फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सस्ते दामों पर मकान/भवन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करना।

Share this story