घुमन्तू परिवारों को जाड़े से राहत, वस्त्र व बच्चों को बिस्कुट वितरित

Nomadic families received relief from the cold, along with clothing and biscuits for the children.
 
Nomadic families received relief from the cold, along with clothing and biscuits for the children.

लखनऊ।  मानवाधिकार जनसेवा परिषद द्वारा देवा रोड स्थित टेल्को फैक्ट्री के पीछे ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे घुमन्तू परिवारों को ठंड से बचाव हेतु जाड़े के वस्त्र वितरित किए गए। इस दौरान बच्चों को बिस्कुट भी बांटे गए, जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इसके पश्चात परिषद की टीम चिनहट क्षेत्र में रामलीला मैदान के पास रहने वाले घुमन्तू परिवारों तक पहुंची, जहां बच्चों को बिस्कुट वितरित कर उन्हें सर्दी से बचाव का संदेश दिया गया।

लखनऊ के बाहरी इलाकों में अनेक स्थानों पर घुमन्तू परिवार निवास करते हैं, जिन्हें अक्सर सामाजिक संस्थाओं द्वारा दी जाने वाली सहायता नहीं मिल पाती। इस विषय में मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने बताया कि परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष सर्दियों के मौसम में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को जाड़े के वस्त्र वितरित किए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि संघ परिवार से जुड़े गगन शर्मा द्वारा घुमन्तू परिवारों की कठिन परिस्थितियों की जानकारी दिए जाने के बाद परिषद ने इस वर्ष विशेष रूप से इन परिवारों को सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया। इस सेवा कार्यक्रम में मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, गगन शर्मा, रेखा शर्मा, आशा सिंह सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।

Tags