सिर्फ एक साल की तैयारी के साथ नीट परीक्षा 2024 में हासिल किए 684 अंक।
Tue, 4 Jun 2024

मदीहा रहमान खान पुत्री मो. कासिम खान (इंजिनियर)।
सिर्फ एक साल की तैयारी के साथ नीट परीक्षा 2024 में हासिल किए 684 अंक।
2023 में 98.75% के साथ सीएमएस स्कूल से पास किया था इंटरमीडिएट।
बचपन से डॉक्टर बनने का था सपना। कड़ी मेहनत और समय की पाबंदी थी कमियाबी वजह। अपने पिता को बताती हैं अपना आइडियल।