टीचर्स लर्निंग मैटेरियल निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन-

Teachers learning material.TLM

 राज्य परियोजना निदेशालय की टीचर्स लर्निंग मैटेरियल निर्माण पर कार्यशाला-

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 
      लखनऊ. राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशन में विज्ञान, गणित एवम सामाजिक विज्ञान विषय के लिए टीचर लर्निंग मैटेरियल निर्माण हेतु एक-एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गोमती नगर में आरंभ हुआ। दिनांक 21, 22 व 24 जुलाई को होने वाली इस कार्यशाला में टीचिंग एड के माध्यम से शिक्षण को प्रभावी बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया।

       कार्यशाला का शुभारंभ राज कुमार, संयुक्त शिक्षा निदेशक राज्य परियोजना कार्यालय माध्यमिक शिक्षा ने दीप प्रज्वलन कर किया। अपर राज्य परियोजना निदेशक, विष्णुकांत पांडेय ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए शिक्षण में टीचर्स लर्निंग सामग्री के माध्यम से कक्षा तथा कक्ष को रूचिपूर्ण बनाना, विषय वस्तु की अवधारणा कोे स्पष्ट किए जाने पर प्रकाश डाला व विस्तृत चर्चा की।

      इस अवसर पर संतोष मिश्र, जिला समन्वयक माध्यमिक शिक्षा अभियान, बृजेश कुमार प्रवक्ता ने कार्यशाला संचालन में सहयोग प्रदान किया। कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों ने कार्यशाला की प्रशंसा करते हुए बताया कि इस कार्यशाला से शिक्षक एवम छात्र निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे। आलोक पांडेय, नवल किशोर सोनी, हरिकेश पांडेय के साथ सतीश द्विवेदी प्रवक्ता केंद्रीय विद्यालय ने संदर्भदाता के रूप में टीचर्स लर्निंग मैटेरियल निर्माण कार्यशाला में भाग लिया।

Share this story