दो अक्टूबर को एकेटीयू में मनाया जाएगा विश्व अहिंसा दिवस
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती विश्व अहिंसा दिवस के रूप में मनायी जाएगी। माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन पर कुलसचिव श्रीमती रीना सिंह ने विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी संस्थानों को पत्र जारी कर दो अक्टूबर को विश्व अहिंसा दिवस मनाने को कहा है। इस दौरान संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
एकेटीयू के में तीसरे चरण की काउंसलिंग में सीटें हुई आवंटित
डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज के जेईइ्र मेंस के तहत बीटेक और नाटा के जरिये पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में तीसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया में मंगलवार को जेईई मेंस के तहत बीटेक के सरकारी कॉलेजों में 4569 सीटों के सापेक्ष 3295 सीट आवंटित की गयी। वहीं, सीट कंफर्मेशन पेमेंट और ऑनलाइन विड्रॉल 26 से 27 सितंबर तक होगा। जबकि सीयूईटी यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए बुधवार को सीट आवंटित की जाएगी। समन्वयक प्रो0 अरूण कुमार तिवारी ने बताया कि तीसरे राउंड की काउंसलिंग जारी है।