मां गंगा के सुरम्य तट पर विश्व प्रसिद्ध "सुबह -ए-बनारस" के तत्त्वाधान में आयोजित "विश्व योग दिवस

मां गंगा के सुरम्य तट पर विश्व प्रसिद्ध "सुबह -ए-बनारस" के तत्त्वाधान में आयोजित "विश्व योग दिवस" में योग आदि विविध कार्यक्रमों के अंतर्गत योगाचार्य विजय मिश्रा , डॉ. रत्नेश वर्मा, प्रमोद मिश्रा , डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव आदि विशिष्ट जनों का सम्मान किया गया । भारतीय पर्यटन वाराणसी के सहनिदेशक अमित कुमार गुप्ता, सुबह ए बनारस के समन्वयक डॉ. रत्नेश वर्मा ने दिल्ली से पधारीं,काशी की बेटी डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव को नवीन संसद भवन के ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में जैनधर्म एवं काशी का गौरवपूर्ण प्रतिनिधित्व करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया । डॉ. इन्दु जैनदर्शन के सुप्रसिद्ध विद्वान प्रो.फूलचंद जैन प्रेमी की सुपुत्री हैं और वे अपनी सफलता का श्रेय जिनेन्द्र प्रभु, चार तीर्थंकरों की जन्मभूमि बनारस की पवित्र धरती , मां -पिताजी,गुरुजन को देती हैं । इस कार्यक्रम में पद्मश्री प्रो. सरोज चुड़ामणि, RM बैंक ऑफ बड़ौदा श्री नीलमणि, अजय गुप्ता आदि गणमान्य व्यक्ति तथा अनेक योगप्रेमी उपस्थित थे ।