महाराणा प्रताप आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में सकारात्मक ऊर्जा के साथ  मनाया  गया योग दिवस

Maharana pratap ayurvedic college
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 


कानपुर। कानपुर महानगर के बैकुण्ठपुर  - बिठूर  स्थित महाराणा प्रताप आयुर्वेदिक मेडीकल कालेज एवं हॉस्पिटल  में साप्ताहिक योग कार्यक्रम को पूर्ण करते हुए  " वसुधैव    कुटुम्बकम "  को आधार मानते हुए योग दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, 
यह कार्यक्रम संस्थान के ज्वाइंट सेक्रेटरी गौरव भदौरिया के निर्देश पर कालेज के डायरेक्टर डॉ आलोक मिश्रा की  अगुवाई में संपन्न हुआ, 
इस अवसर पर  डॉ अंकित गुप्ता एवं उपमुख्य चिकित्सा अधीक्षक  डॉ मनीष सिंह एवं डा. अनिल गिरी ने प्राणायाम,  आसन व मेडिटेशन का अभ्यास कराया एवं योग के योगदान पर विचार व्यक्त किया, 
डॉ अनिल ने बताया 
गीता में भगवान श्री कृष्ण ने कहा है ''योग : कर्मसु कौशलम्'' अर्थात् योग से कर्मों में कुशलता आती है। व्यावाहरिक स्तर पर योग शरीर, मन और भावनाओं में संतुलन और सामंजस्य स्थापित करने का एक साधन है।
संस्थान के निदेशक डॉ आलोक मिश्र ने बताया कि योग एक योजना है,  इस सकारात्मक योजना को अपनी दिनचर्या में शामिल करते हुए नित्य योगाभ्यास करना चाहिए,,
संस्था के प्राचार्य डॉ आर के गुप्ता ने बताया कि हर-घर आँगन योग के अंतर्गत सभी योग करें, जीवन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए योग अत्यंत आवश्यक है,,
चिकित्सालय के उपमुख्यचिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीष सिंह ने साप्ताहिक योग कार्यक्रम के समय भाग लेने वाले रोगियों के रोग निवारण का अनुभव भी साझा किया,  
कार्यक्रम का संचालन डॉ विपुल विक्रम (वरिष्ठ चिकित्सक ) के द्वारा संपन्न हुआ,,
इस अवसर पर इमर्जेंसी विभाग के चिकित्साअधिकारी डॉ  हिमांशु गुप्ता ने करें योग रहें निरोग  व वन वर्ल्ड- वन हेल्थ की चर्चा के साथ सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर डॉ अनमोल, डॉ हरेंद्र पांडे, डॉ स्वाति जायसवाल, डॉ स्वीटी गुप्ता, डा साधना,डॉ राधा, डा. पल्लवी वर्मा,डॉ जितिन, डॉ सचिन ,डॉ ऋषभ, पवन जी पैरामेडिकल स्टाफ आलोक, वंदना, प्रिया शाक्य,  सोनिया ,  अनिल नरेंद्र, राहुल गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों ने योग किया। कार्यक्रम के अंत में डा. सोनिका पांडे ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Share this story