योग दिवस समारोह आयोजित

International yoga day rajajipuram lucknow
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

राजाजीपुरम,लखनऊ। आर्य समाज राजाजीपुरम के प्रांगण में योग दिवस के उपलक्ष में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसके आयोजक रमाकांत सिंह थे। योग शिविर में आर एस चौरसिया, डॉक्टर एस के सिंह, रामचंद्र गुप्ता, राम इकबाल त्रिपाठी, राम विशाल पांडे, सरोज सेवक, संजय द्विवेदी, मदन मोहन गुप्ता, केशव प्रसाद पाठक, अनिल बडेरा, लाल बहादुर मौर्य, गोपाल जी श्रीवास्तव, राम शंकर तिवारी ने भाग लिया।
योग शिविर का संचालन विजय मित्र द्विवेदी गुरुजी तथा डॉ आलोक द्विवेदी द्वारा किया गया।

Share this story