निरोगी शरीर व एकाग्र मष्तिष्क के निर्माण के लिए योग अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है:के के सिंह

Yoga in lucknow
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनेश्वर मिश्र पार्क में योगाभ्यास कर प्रधानमंत्री Narendra Modi के संकल्प के अनुरूप विश्व को निरोगी बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के संयोजक के के सिंह ने बताया कि इस अवसर पर त्रिपुरा सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम  जिष्णू देव वर्मा, अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री कैप्टन  विकास सिंह , चिनहट मंडल के मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह सूरज  , दिवाकर सिंह जीतेन्द्र पाण्डेय, महेश मिश्रा, धर्मेन्द्र पटवा एवं क्षेत्रीय, जिला, मंडल एवं शक्ति केंद्र के अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।

योग मात्र एक आसन या Excercise नहीं बल्कि लाइफ की Philosophy है, Yoga is a journey of the self, through the self, to the self.

सर्वे भवन्तु सुखिनः के संकल्प के साथ योग हमारे ऋषियों द्वारा विश्व व मानवता को दिया गया ।

निरोगी शरीर व एकाग्र मष्तिष्क के निर्माण के लिए योग अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, अतः हमें स्वयं के व्यक्तित्व, समाज और राष्ट्र निर्माण हेतु योग को नियमित दिनचर्या में सम्मिलित करना होगा।

 शक्तिकेंद्र गोमतीनगर विस्तार भाजपा परिवार  को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई।

Share this story