योग हमें आध्यात्मिक शारीरिक एवं मानसिक शक्ति प्रदान करते हुए हमें जोड़ने का कार्य करता है: अलका गुप्ता  

RVB public school
 

हरदोई (अंबरीष कुमार सक्सेना)
भारतीय योग संस्थान जिला महिला शाखा हरदोई की महिला प्रमुख योग शिक्षिका श्रीमती मनोरमा गुप्ता एवं योगेंद्र प्रसाद गुप्ता क्षेत्रीय प्रधान भारतीय योग संस्थान द्वारा आज बाल विद्या भवन स्कूल हरदोई में महिला योग शक्ति दिवस समारोह का आयोजन किया गया I
   कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अलका गुप्ता जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा हरदोई व विशिष्ट अतिथि रीना गुप्ता रही योग शिक्षक  विजय भाई मिश्रा की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम का कुशल संचालन योग शिक्षक आचार्य  रविकांत त्रिपाठी  द्वारा अत्यंत कुशलता से किया गया , मीडिया कवरेज योग शिक्षक एवं साधक  उमेश श्रीवास्तव  द्वारा किया गया I 
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  अलका गुप्ता  द्वारा दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुआ । सरस्वती वंदना  रीता गुप्ता  द्वारा कराई गई ।
    इस अवसर पर मुख्य अतिथि अलका गुप्ता  ने संबोधित करते हुए कहा की योग हमारे जीवन में हमें आध्यात्मिक शारीरिक एवं मानसिक शक्ति प्रदान करते हुए हमें जोड़ने का कार्य करता है , स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन रहता है और जब स्वस्थ मन होता है तब हम राष्ट्र और देश की सेवा कर सकते हैं योग के माध्यम से  महिला सशक्तिकरण , पर्यावरण एवं अन्य विषयों को समाहित करते हुए योग शक्ति एवं उसमें महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तार से बताया ।   
इस अवसर पर  सीमा गुप्ता  , संगीता गुप्ता , अर्चना बाजपेई , रीता गुप्ता , श्वेता सिंह गौड , आरती मेहरा व आशुतोष गुप्ता ने अपने-अपने विचार रखें I
      कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गीता श्रीवास्तव , सीता अग्रवाल , पंकज बहन ,इला द्विवेदी ,सुनिधि सिंह चौहान , प्रतिभा गुप्ता , संघमित्रा मुखर्जी , मेघनाथ प्रजापति , रामदयाल गुप्ता , राधेश्याम गुप्ता , विमलेश मिश्रा पुष्पेंद्र गुप्ता , कपिल देव , श्यामलाल आदि अन्य योग साधक व साधिकाएं उपस्थिति रही  I

Share this story