अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस शेफ -आरोहिणी कार्यक्रम द्वारा योग सत्र का आयोजन किया
लखनऊ। अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के बेसि क शिक्षा विभाग के सहयोग से स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडशेन (शेफ ) के आरोहिणी कार्यक्रम द्वारा 19 जून से 24 जून तक सहभागी शिक्षा केंद्र लखनऊ में चयनित 86 बालकों के लिए 5 दिवसीय आवासीय आयोजन शिविर में “योग दिवस” मनाया गया |
Also Read - पहले पढ़ाई, फिर विदाई
जिसमे सभी बच्चों और प्रशिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कई योग आसन और प्राणायाम कियेऔर हर एक आसन का महत्व भी समझाया। यह शिविर सीतापुर के लहरपुर ब्लॉक के 43 उच्च प्राथमिक सरकारी विद्यालयों से आने वाले बालकों के लि ए आयोजित किया गया हैं| जिसका उद्देश्य पुरुषों और लड़कों को सक्रिय और लैंगिक न्याय के पैरोकार बनने के लिए शिक्षित करना है।
Also Read - पहले पढ़ाई, फिर विदाई
आरोहिणी कार्यक्रम की प्रबधंक प्रियंका ने कहा, यह पहली बार है की किसी शिविर में लड़को को लैंगिक न्याय के पैरोकार बनने की शिक्षा दी जा रही है जिसमे शांत मन और योग शक्ति का एक महत्वपर्णू स्थान है"