Yogi adityanath birthday celebration "गोयल कैम्पस में मनाया गया - "आदित्य पर्व"
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 51वीं वर्षगांठ के अवसर पर "युवा फाउंडेशन" के द्वारा 51विद्यालयों को सामूहिक रूप से डिजिटल प्लेटफार्म पर एक साथ समायोजित किया गया।इन 51विद्यालयों में सेठ एम. आर. जयपुरिया, गोयल कैम्पस ने भी सहभागिता दर्ज कराई।
जिसमें फाउंडेशन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम की रूपरेखा का अनुकरण करते हुए विद्यालय में कार्यक्रम का शुभारम्भ चेयरमैन महेश अग्रवाल, प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक एवम मुख्यअतिथि सुनील कुमार मिश्रा (पूर्व उपाध्यक्ष लखनऊ महानगर, भाजपा),अभिषेक राय( संयोजक राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं बैठकें विभाग, भाजपा उत्तर प्रदेश) के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया।
मुख्य अतिथि सुनील कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय स्तर पर संचालित स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत लखनऊ में स्वच्छता अभियान की अध्यक्षता की। इनके अतिरिक्त जेबा परवीन(जेबा इंटरनेशनल फाउंडर डायरेक्टर एजुकेशन ऑफ स्कॉलर बर्ड्स ), विद्यालय के उप प्रधानाचार्य सुशांत श्रीवास्तव एवं शिल्पी जैन भी शामिल हुए।सभी गणमान्य अतिथियोँ का स्वागत प्रधानाचार्या ने पौधे भेंट करके किया।
मुख्यमंत्री की जीवन झांकी को प्रस्तुत करने वाली शांतनु द्वारा लिखित पुस्तक "अजय टू योगी आदित्यनाथ" का अनावरण इस अवसर पर किया गया। कार्यक्रम में शामिल सभी १०० छात्रों को यह पुस्तक भेंट की गई। सभागार में पुस्तक के विषय में समस्त जानकारी शॉर्ट फिल्म के जरिए दी गई।छात्रों ने पुस्तक पर आधारित प्रश्नोत्तरी में हिस्सा लिया और पुरस्कार अर्जित किए।
डिजिटल माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनके दीर्घायु होने की कामना की।इस दिन को यादगार बनाते हुए छात्रों ने देश के प्रति अपने कर्तव्यों और उन्नति में सहयोगी बनने का संकल्प लिया।
मुख्यमंत्री को शुभकामना देते हुए कवितापाठ और पहाड़ी लोकनृत्य जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। सम्पूर्ण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जूम, यूट्यूब, फेसबुक के माध्यम से किया गया।अंत में उपस्थित सभी लोगो का धन्यवाद करते हुए प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक ने कार्यक्रम का समापन किया।