विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर युवा प्रोत्साहन एवं उद्यमिता मेला 

SwLambibharat
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। रोजगार सृजन केंद्र के लखनऊ कार्यालय पर कार्यक्रम से पूर्व एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें अवध प्रांत समन्वयक अमित सिंह ने बताया कि विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर युवाओं में स्वरोजगार की भावना को प्रेरित करने के लिये और उनको उद्यमिता की ओर प्रोत्साहित करने के लिये 21 अगस्त 2023 को विश्वसरैया प्रेक्षागृह में युवा प्रोत्साहन एवं उद्यमिता मेले का आयोजन होगा जिसमें मुख्य अतिथि राकेश सचान जी, कैबिनेट मंत्री उ0प्र0 सरकार, अध्यक्ष नवनीत सहगल , आई0ए0एस0 (अवकाश प्राप्त) तथा विशिष्ट अतिथि में  सुनित खरे  अवध प्रांत सह संघचालक तथा अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहेंगें। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उद्यमिता प्रोत्साहन पखवाड़ा भी 21 अगस्त से 05 सितम्बर तक चलाया जायेगा जिसमं प्रांत के यूनिवर्सिटीस, मैनेजमेंट कालेज एवं डिग्री कालेजों में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन होगा।

वार्ता में क्षेत्रीय समन्वयक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ कुछ कमाने की दिशा में भी सोचना चाहिए  और युवाओं को नौकरी मांगने वाले के बजाये नौकरी देने वाला बनना चाहिए 

अभियान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिन्दू परिषद, भाजपा, स्वदेशी जागरण मंच, लघु उद्योग भारती, सहकार भारती, किसान संघ, सेवा भारती, सक्षम एकल जैसे कई राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुसांगिक संगठन इस  अभियान में अपना सहयोग दे रहे हैं।

Share this story