चीन : छंगतू में 31वीं ग्रीष्मकालीन यूनिवर्सियाड की मशाल रिले शुरू
पेकिंग विश्वविद्यालय के शताब्दी स्मारक हॉल के सामने स्थित मैदान में साढ़े नौ बजे यूनिवर्सियाड मशाल रोंग हुओ को प्रज्ज्वलित किए जाने के बाद ओलंपिक जिम्नास्टिक चैंपियन जो जिंगयुआन ने मशाल प्राप्त की। छंगतू यूनिवर्सियाड की मशाल रिले के लिये बनाये गये थीम गीत हम सभी सपने के पीछे दौड़ते हैं के पृष्ठभूमि संगीत में उन्होंने मशाल को ऊंचा रखकर दौड़ने लगे, और मशाल रिले शुरू की। 31 मशाल धारकों के माध्यम से मशाल पेकिंग विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठित जगहों से गुजरी।
पहले पड़ाव के मशाल धारकों में वर्ष 2001 में पेइचिंग यूनिवर्सियाड के पहले मशाल धारक यांगलिंग, वर्ष 2009 में हार्बिन शीतकालीन यूनिवर्सियाड की पहली मशाल धारक यू चिंग, और वर्ष 2011 में शनचन यूनिवर्सियाड के पहले मशाल धारक शिंग येनआन आदि शामिल हुए। यह केवल यूनिवर्सियाड की मशाल रिले नहीं है, बल्कि यूनिवर्सियाड की भावना का विकास होने के साथ चीन के कॉलेजों में खेल से जुड़े कार्यो का विकास भी है।
पेइचिंग में छंगतू ग्रीष्मकालीन यूनिवर्सियाड की मशाल रिले की शुरुआत के बाद वह हार्बिन, शनचन, छूंगछिंग, यिबिन और छंगतू पांच शहरों में जारी रहेगी। 28 जुलाई को यूनिवर्सियाड की आग छंगतू शहर के डोंगआन लेक स्पोर्ट्स पार्क की मुख्य व्यायामशाला के मशाल टॉवर को प्रज्ज्वलित करेगी।
(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एसजीके