जॉर्ज फ्लॉयड मर्डर केस : अमेरिकी पूर्व पुलिसकर्मी को 3 साल की सजा
Sep 22, 2022, 09:21 IST


कोर्ट ने लेन को मामले में सेकंड-डिग्री का इस्तेमाल करने और अपने साथी को हत्या के लिए उकसाने का दोषी पाया था। फिलहाल, वह कोलोराडो के लिटलटन जेल में ढाई साल की सजा काट रहे हैं।
बताया जा रहा है कि 25 मई 2020 को एक मुठभेड़ के बाद मिनियापोलिस पुलिस ने जॉर्ज फ्लॉयड को पकड़ा था। जब पुलिस ने उसे अपनी गाड़ी में बैठाना चाहा तो उसने इसका विरोध किया। जिसके बाद लेन के तत्कालीन सहयोगी डेरेक चाउविन ने नौ मिनट से अधिक समय तक घुटनों से उसकी गर्दन दबाए रखी। जिससे उसकी मौत हो गई।
इस मामले में चाउविन को कोर्ट ने 21 साल की जेल की सजा सुनाई थी।
फ्लॉयड की मौत में पुलिस की बर्बरता के खिलाफ अमेरिका में कई शहरों में नस्लवाद हिसंक विरोध प्रदर्शन हुए।
--आईएएनएस
पीके/एसकेके