दिल्ली हाईकोर्ट ने की फ्यूचर ग्रुप की याचिका खारिज


न्यायमूर्ति सी. हरि शंकर ने कहा कि एसआईएसी के समक्ष मध्यस्थता जारी रहेगी।
गौरतलब है कि अमेजन व फ्यूचर ग्रुप के बीच कानूनी लड़ाई भारत और सिंगापुर की अदालतों में दो साल से अधिक समय से चल रही थी, जिसमें मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने खुदरा, थोक, रसद और वेयरहाउसिंग संपत्ति बेचने के लिए 24,713 करोड़ का सौदा किया गया था।
अब फ्यूचर रिटेल-रिलायंस रिटेल डील को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बंद कर दिया है।
17 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने आदेश को विफल करने और विवाद के संबंध में सिंगापुर न्यायाधिकरण के समक्ष जारी कार्यवाही को रोकने का प्रयास करने पर फ्यूचर ग्रुप से असंतोष व्यक्त किया था।
प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने फ्यूचर ग्रुप के अधिवक्ता के.वी. विश्वनाथन से कहा कि उनके मुवक्किल का इरादा मध्यस्थता को रोकना और इस अदालत के आदेश की अवहेलना करना है।
पीठ ने कहा, आपका मुवक्किल बहुत चालाक बनने की कोशिश कर रहा है।
--आईएएनएस
सीबीटी