नोएडा में दीवार गिरने के मामले में पुलिस ने ठेकेदार सुंदर यादव को गिरफ्तार किया
Sep 23, 2022, 22:20 IST


इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। सुंदर यादव इस मामले में फरार चल रहा था। पुलिस चार टीमें बनाकर उसकी तलाश कर रही थी यह सुंदर यादव वही है जो इस प्रोजेक्ट का ठेकेदार था।
पुलिस ने इस को गिरफ्तार किया है और अब इससे पूछताछ की जा रही है क्योंकि जब भी कोई प्रोजेक्ट शुरू होता है तो सबसे ज्यादा जिम्मेदारी उसके ठेकेदार की होती है और ठेकेदार को मजदूरों ने पहले ही बताया था कि दीवार कमजोर है लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया था।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएनएम