पुलिस व 25 हजार रुपए के ईनामी/गैंगस्टर एक्ट में वांछित लुटेरे अपराधी के बीच हुई मुठभेड

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना फेस 3 पुलिस व 25 हजार रुपए के ईनामी /गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित अन्तर्राज्यीय लुटेरे अभियुक्त अभिषेक पुत्र राकेश कुमार निवासी भोला नगर थाना मंगलपुर जिला कानपूर देहात को गढी गोल चक्कर के पास खाली पडे मैदान से पुलिस मुठभेड के उपरान्त घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया था, जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया है। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
अभियुक्त के कब्जे से एक मोटर साइकिल बिना नम्बर की, 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिन्दा व 1खोखा कारतूस बरामद किये गये हैं। अभियुक्त पूर्व से 25 हजार रुपए का ईनामी है, थाना फेस 3 से गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित चल रहा था तथा अभियुक्त के ऊपर करीब 2 दर्जन लूट, सम्पत्ति व गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएनएम