बलरामपुर में 18 जनवरी को सजेगा विशाल हिंदू सम्मेलन का मंच

On 18th January in Balrampur, the grand Hindu conference will be staged
 
बलरामपुर में 18 जनवरी को सजेगा विशाल हिंदू सम्मेलन का मंच

बलरामपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के गौरवशाली 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में मनाए जा रहे शताब्दी वर्ष के अंतर्गत जनपद बलरामपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी 18 जनवरी को शहर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में विशाल हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

आयोजन समिति के सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह सम्मेलन 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज की एकजुटता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रबोध को सुदृढ़ करना है। कार्यक्रम को लेकर स्थानीय नागरिकों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

 

सम्मेलन का मुख्य आकर्षण प्रखर राष्ट्रवादी विचारक एवं देश के जाने-माने वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ होंगे, जो मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे। उनके ओजस्वी विचारों को सुनने के लिए जनपद सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है।

 

कार्यक्रम की गरिमा को और अधिक बढ़ाने के लिए आध्यात्मिक जगत की महान विभूतियां भी मंच साझा करेंगी। श्रीमद् जगतगुरु स्वामी ओम प्रपन्नाचार्य मानस किंकर जी महाराज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि सम्मेलन की अध्यक्षता महाराजा बलरामपुर जयेंद्र प्रताप सिंह करेंगे।

 

आयोजन से जुड़ी विस्तृत जानकारी देते हुए प्रो. जे.पी. पांडेय, नीलमणि शुक्ल एवं मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि यह सम्मेलन किसी एक संस्था का नहीं, बल्कि समस्त हिंदू समाज की सहभागिता से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र के सभी नागरिकों से इस ऐतिहासिक सम्मेलन में समय पर पहुंचकर सहभागिता निभाने का आह्वान किया।

Tags