बिहार के सुपौल में तीन स्कूली छात्र नदी में डूबे
Sat, 27 May 2023

पटना, 27 मई (आईएएनएस)। बिहार के सुपौल जिले में स्कूल से लौटते समय गर्मी से बचने के लिए नहाने के लिए तिलयुग नदी में उतरे तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मृतकों की पहचान आर्यन कुमार (14), अमन कुमार (14) और सेतू कुमार (13) के रूप में हुई है। तीनों निर्मली नगर के वार्ड नंबर 12 के रहने वाले हैं।
एसडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया, घटना के बारे में जानकारी मिलने पर हम तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। शाम को शवों को नदी से निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
--आईएएनएस
एकेजे