सऊदी अरब की मध्यस्थता में रूस ने 10 कैदियों को किया रिहा
Sep 22, 2022, 08:41 IST


समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) के हवाले से बताया कि यह कदम सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद की मौजूदा रूस-यूक्रेन संकट के प्रति मानवीय प्रतिबद्धता के अनुरूप कैदियों की अदला-बदली के हिस्से के रूप में उठाया गया।
मंत्रालय ने कहा कि 10 कैदियों में मोरक्को, स्वीडन, क्रोएशियाई, ब्रिटिश और अमेरिकी नागरिक हैं।
सऊदी अरब उनके देशों में कैदियों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रक्रियाओं को सुविधाजनक बना रहा है।
--आईएएनएस
पीके/एसकेके