सट्टा खिलाने वाले 7 गिरफ्तार, मुबंई और लखनऊ के मैचे में लगावा रहे थे सट्टा, 4.5 लाख कैश मिला

एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर बीट पुलिसिंग, मैनुअल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से जानकारी ली गई। पता चला कि ग्राम गिझौड़ में बड़े पैमाने पर आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाया जा रहा है। पुलिस ने यहां छापमार कर सात लोगों को गिरफ्तार किया। यहां मैच पर हारजीत का सट्टा लगाया जा रहा था। इनके पास से जो मोबाइल मिले हैं, उनके डाटा से भी काफी जानकारी मिली है।
इनकी पहचान सचिन पुत्र सूरजभान , आदित्य पुत्र सूरजभान, नितीश जैन पुत्र शशिकान्त जैन, जयदेव पांडेय पुत्र प्रभाकर पांडये, 5.पाण्डये कुमार पुत्र सिकन्दर, इंदु कुमार पुत्र केलु महतो और अभिनव पुत्र देवेन्द्र को गिरफ्तार किया गया। जिस मकान में सट्टा खिलवाया जा रहा था वो सचिन का है। पुलिस को इनके पास से 4.5 लाख रुपए नकद, पंद्रह मोबाइल, एक एलसीडी मय रिमोट, एक ब्रॉड बैंड, चार लैपटॉप, आठ रजिस्टर/डायरी, एक वायस रिकार्डर भी बरामद किया है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएनएम