थाना सैरपुर पुलिस टीम द्वारा 01 वाहन चोर / अभियुक्त गिरफ्तार
कि उ0नि0 श्री कुलदीप सिंह को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई आपके क्षेत्र से शराब ठेका के पास से जो स्प्लेण्डर मोटर साइकिल चोरी की गयी थी उसको लेकर एक अज्ञात व्यक्ति सैरपुर बाजार के आस पास देखा गया है यदि जल्दी की जाये तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 कुलदीप सिंह मय हमराह पुलिस बल सैरपुर बाजार पहुंचे सैरपुर बाजार में काफी तलाश किये
परन्तु चोरी गयी मोटर साइकिल व अज्ञात व्यक्ति नही मिले तत्पश्चात हम पुलिस बल चोरी गई मोटर साइकिल की तलाश करते हुये रैथा रोड़ पर धतिंगरा तिराहे के थोड़ा आगे पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति काली पैन्ट व सफेद हल्की चेकदार शर्ट पहने मोटर साइकिल UP32ND6212 के पास खड़ा था पुलिस बल द्वारा सिखलाये हुये तरीके से एकबारगी दबिश देते हुये पकड़ लिया गया।
पकड़े गये व्यक्ति से मोटर साइकिल UP 32 ND 6212 के प्रपत्र मांगे गये तो दिखाने में कासिर रहा पड़के गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम रोहित मिश्रा पुत्र स्व० दिनेश मिश्रा नि० मूल पता ग्राम अल्लीपुर थाना संदना जिला सीतापुर हाल पता एस०पी० कोचिंग सेन्टर के पास कोटवा रोड़ सिंह ट्रेडर्स के मकान के सामने किराये के मकान में ग्राम नवी कोट नन्दना थाना बी०के०टी० जनपद लखनऊ बताया तथा मो०सा० के बारे में पूछा गया तो बताया
कि साहब मो०सा० मैने दिनाँक 03/07/2024 को छठामील अंग्रेजी ठेका के पास से चोरी की थी, बरामदशुदा मो०सा० के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 103/2024 धारा 303(2) BNS पंजीकृत है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 (2) BNS की बढ़ोत्तरी की जा रही है। पकड़े गये अभियुक्त को उसके जुर्म धारा 303(2), 317(2) BNS से अवगत कराकर समय करीब 10.32 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तारी एंव बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
