थाना जानकीपुरम पुलिस टीम द्वारा 01 एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
लेकिन जब विपक्षी को खाली करने हेतु कहा जाता है तो मकान खाली नही करता है और मारपीट गाली गलोज व जान से मारने की धमकी देता है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 082/24 धारा 323/448/504/506 भादवि बनाम सलिल श्रीवास्तव पंजीकृत हुआ मुकदमा उपरोक्त में साक्ष्य के आधार पर धारा 467/468/471/34/420/120बी0 भादवि की बढोत्तरी की गयी
दिनांक 25.06.2024 को मै उ0नि0 अंकित कुमार मय हमराह मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में क्षेत्र में मामूर था कि IIM चौराहा श्री कृष्णा ढाबा के पास अभियुक्त सलिल श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय गोपाल श्रीवास्तव निवासी कैथी टोला थाना बिस्वा जनपद सीतापुर हाल पता केशवनगर प्रथम सुरभी स्कूल के निकट थाना मडियाव जनपद लखनऊ उम्र करीब 41 वर्ष मौजूद मिला अभियुक्त को उसके कारण व जुर्म अपराध मु०अ०सं० 0082/2024 धारा 323/504/506/448/467/468/471/34/420/120बी0 से अवगत कराते हुये नियमानुसार दिनाँक 25.06.2024 को समय करीब 23.45 बजे स्थान IIM चौराहा श्री कृष्णा ढाबा के पास लखनऊ से गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस में लिया गया अभियुक्त को गिरफ्तार पर मा० न्यायालय रवाना किया जा रहा है।