थाना जानकीपुरम पुलिस टीम द्वारा 01 एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
 

One vicious accused was arrested by the police team of Jankipuram police station
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। थाना जानकीपुरम पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.06.2024 को 01 नफर अभियुक्त को किया गया गया गिरफ्तार। अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि  दिनांक 20.03.2024 को शिकायत कर्ता विष्णु कुमार पुत्र आर०के प्रसाद निवासी प्लाट न0-134 60 फिट रोड थाना जनकीपुरम लखनऊ द्वारा सूचना दिया कि विपक्षी को हमने किराये पर कमरा दिया था
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। थाना जानकीपुरम पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.06.2024 को 01 नफर अभियुक्त को किया गया गया गिरफ्तार। अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि  दिनांक 20.03.2024 को शिकायत कर्ता विष्णु कुमार पुत्र आर०के प्रसाद निवासी प्लाट न0-134 60 फिट रोड थाना जनकीपुरम लखनऊ द्वारा सूचना दिया कि विपक्षी को हमने किराये पर कमरा दिया था

लेकिन जब विपक्षी को खाली करने हेतु कहा जाता है तो मकान खाली नही करता है और मारपीट गाली गलोज व जान से मारने की धमकी देता है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 082/24 धारा 323/448/504/506 भादवि बनाम सलिल श्रीवास्तव पंजीकृत हुआ मुकदमा उपरोक्त में साक्ष्य के आधार पर धारा 467/468/471/34/420/120बी0 भादवि की बढोत्तरी की गयी 

दिनांक 25.06.2024 को मै उ0नि0 अंकित कुमार मय हमराह मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में क्षेत्र में मामूर था कि IIM चौराहा श्री कृष्णा ढाबा के पास अभियुक्त सलिल श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय गोपाल श्रीवास्तव निवासी कैथी टोला थाना बिस्वा जनपद सीतापुर हाल पता केशवनगर प्रथम सुरभी स्कूल के निकट थाना मडियाव जनपद लखनऊ उम्र करीब 41 वर्ष मौजूद मिला अभियुक्त को उसके कारण व जुर्म अपराध मु०अ०सं० 0082/2024 धारा 323/504/506/448/467/468/471/34/420/120बी0 से अवगत कराते हुये नियमानुसार दिनाँक 25.06.2024 को समय करीब 23.45 बजे स्थान IIM चौराहा श्री कृष्णा ढाबा के पास लखनऊ से गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस में लिया गया अभियुक्त को गिरफ्तार पर मा० न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

Share this story