थाना गोमतीनगर विस्तार पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया
गया सामान एक अदद एसी (इनडोर) हिटाची कम्पनी रंग सफेद जिसका मॉडल नं0 RAU518ETD, एक अदद आउटडोर हिटाची कम्पनी रंग सफेद व एक अदद एक्साईड इंवर्टर बैटरा रंग लाल बरामद करके हिरासत पुलिस में लेकर दाखिल किया गया । मुकदमा उपरोक्त में माल बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढोत्तरी करते हुए विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि
बाइस्तवा तूफानी नाम के चोर द्वारा वादी के प्लाट सरस्वतीपुरम निकट गोरखनाथ मंदिर के पास गोमतीनगर विस्तार लखनऊ के कमरे की खिड़की तोड़कर एक इन्वर्टर की बैटरी व एयर कन्डीशनर (इन्डोर और आऊट डोर) चोरी कर लेने के सम्बन्ध में वादी अखण्ड प्रताप पुत्र ओम प्रकाश निवासी L-1/38 विनीतखण्ड गोमती नगर लखनऊ के लिखित प्रा०पत्र पर थाना गोमतीनगर विस्तार पर मु0अ0सं0 103/2024 धारा 380/454 भादवि बनाम बाइस्तवा तूफानी पता अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ था।