थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की एक अदद स्कूटी बरामद

01 vicious vehicle thief arrested by police station PGI police team, one stolen scooter recovered from his possession
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। पुलिस के मुताबिक थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त व चेकिंग संदिग्ध, व्यक्ति, वस्तु, वाहन की तलाश में शनि मंदिर चौराहे पर मौजूद थी कि पूर्व से मामूर मुखबिर खास उपस्थित आया और बताने लगा कि साहब जो स्कूटी दिनांक 17.05.2024 को आपके चौकी क्षेत्र से चोरी हुई है

ठीक वैसी ही ग्रे कलर की स्कूटी लिए एक व्यक्ति शनि मंदिर से चिरैय्या बाग जाने वाले मार्ग पर लेकर खड़ा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास करके मुखबिर द्वारा बताये स्थान की तरफ चल दिये हम पुलिस वाले कुछ दूर चलने के बाद मुखबिर द्वारा दूर से इशारा करके बताया कि जो व्यक्ति नहर के किनारे खड़ा है यह वही व्यक्ति है। मुखबिर खास इशारा करके चला गया।

हम पुलिस वालो ने खड़े व्यक्ति को एक बारगी दबिश देकर घेर-घारकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो व्यक्ति ने अपना नाम नितिन पाल उर्फ मनीष पुत्र  गंगाराम पाल उम्र 30 वर्ष नि0-503/ए, सी- ब्लॉक, गाँधीनगर, सेक्टर-5 तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ बताया। अभियुक्त के पास से चोरी की एक अदद स्कूटी बरामद कर व अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Tags