थाना विभूतिखण्ड पुलिस टीम द्वारा व्यपहरण कर मारपीट करने का आरोपी 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
Vibhutikhand police team arrested 01 wanted accused of kidnapping and assault
Sep 9, 2024, 07:38 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। थाना विभूतिखण्ड की पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 0311/2024 धारा 115(2)/140(4)/191(2)/351(3)/127(2)/352 बीएनएस 2023 से सम्बन्धित शातिर वांछित अभियुक्त प्रदीप राय पुत्र प्रदुम्न कुमार राय पता- ओमेक्स आर-2 टावर 22 फ्लैट नं0 1602 थाना विभूतिखण्ड जनपद लखनऊ उम्र 32 वर्ष को नियमानुसार एमजी ग्राण्ड कट विक्रान्तखण्ड के पास स्थित पार्क के पास थाना क्षेत्र विभूतिखण्ड, लखनऊ से गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गये अभियुक्त के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है। होटल के मालिक प्रदीप सिंह पता अज्ञात व 05-06 लोग नाम पता अज्ञात के विरुद्ध उनके होटल स्पाइसी नानवेज एवं वेज रेस्टोरेन्ट में घुसकर उनके स्टाफ के लड़कों को मारने-पीटने, व्यपहरण इत्यादि करने का आरोप अंकित करते हुए थाना विभूतिखण्ड, धारा 115(2)/140(4)/191(2)/351(3)/127(2)/352 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कराया गया। उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए अथक प्रयासों से नियमानुसार शातिर वांछित अभियुक्त प्रदीप राय उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। अन्य वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। विवेचना में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही प्रचलित है।