Powered by myUpchar

जी०आर०पी० थाना इटावा, जनपद इटावा के अभियोग में वांछित महाराष्ट्रा पुलिस की अभिरक्षा से फरार 02 अभियुक्त रेहान फारूकी व कलिम को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

STF arrested two accused Rehan Farooqui and Kalim who were absconding from the custody of Maharashtra Police in the case of GRP police station Etawah, district Etawah
 

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। एस०टीएफ० उत्तर प्रदेश को जी०आर०पी० थाना इटावा, जनपद इटावा के मु0अ0स0 35/24 धारा 224/34 भादवि तथा मु०अ०स० 495/22 धारा 420,406,34 भा०द०वि० थाना नालासोपारा, महाराष्ट्रा के अभियुक्त रेहान फारूकी व कलिम को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

अभियुक्तों का विवरणः-

1. रेहान फारूकी पुत्र वसिम फारूकी नि० ग्राम राजनपुर, थाना कोतवाली कुण्डा, जनपद प्रतापगढ

उ०प्र० ।

2. कलिम पुत्र वकिल अहमद नि० ग्राम राजनपुर, थाना कोतवाली कुण्डा, जनपद प्रतापगढ उ०प्र०।

गिरफ्तारी का दिनांक समय / स्थानः-

दिनांक 01-07-2024 समय 17.30 बजे, गौसनगर थाना क्षेत्र करैली, कमिश्नरेट प्रयागराज ।

एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से फरार / पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ०, की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में श्री सत्यसेन यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ० मुख्यालय के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

उल्लेखनीय है कि जी०आर०पी० थाना इटावा, जनपद इटावा से महाराष्ट्रा पुलिस की अभिरक्षा से दिनांक 17-06-2024 को 02 अभियुक्त रेहान फारूकी व कलिम पुलिस को धक्का देकर ट्रेन से फरार हो गये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना जीआरपी इटावा, जनपद इटावा में मु०अ०सं० 35/2024 धारा 224/34 भादवि पंजीकृत किया गया था।

अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के दौरान दिनांक 01-07-2024 को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि जी०आर०पी० थाना इटावा, जनपद इटावा से महाराष्ट्रा पुलिस की अभिरक्षा से फरार 02 अभियुक्त रेहान फारूकी व कलिम, मोहल्ला गौसनगर थाना क्षेत्र करैली, कमिश्नरेट प्रयागराज में मौजूद हैं। मुखबिर से प्राप्त
सूचना पर एसटीएफ की टीम के द्वारा तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी करके अभियुक्त रेहान फारूकी व कलिम को समय करीब 17.30 बजे उक्त स्थल से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त रेहान फारूकी व कलिम ने पूछताछ पर बताया कि वह दोनों मु0अ0सं0-495/2022 धारा-420/406/34 भा०द०वि० थाना नालासोपारा, जनपद पालघर, महाराष्ट्र के मुकदमे में वांछित चल रहे थे कि दिनांक-16-06-2024 को हम दोनों लोगों को उ०नि० हर्षल राउत, थाना नालासोपारा, जनपद पालघर, महाराष्ट्र ने अपने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ कुण्डा, जनपद प्रतापगढ से गिरफ्तार किया था और मा० न्यायालय में हम लोगो को पेश कर, ट्रांजिट रिमाण्ड पर लेकर ट्रेन नं0-20942 बांद्रा-मुम्बई से मुम्बई जा रहे थे कि रात्रि में ट्रेन नं0-20942 जब इकदिल स्टेशन और इटावा स्टेशन के बीच ट्रेन धीमी होने पर बाथरूम जाने के बहाने डियूटी में लगे पुलिस वाले को धक्का देकर चलती ट्रेन से कूद पड़े और वहाँ से बचते बचाते कुण्डा होते हुए प्रयागराज आ गये थे। प्रयागराज में हम लोग पुलिस वालों से बच बचाकर रह रहे थे।

Tags