थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा वादिनी/पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार 

PGI police station team arrested 02 accused of raping the complainant/victim
PGI police station team arrested 02 accused of raping the complainant/victim
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा थाना पीजीआई लखनऊ पर पंजीकृत मु.अ.सं. 627/2024 धारा 64 बीएनएस से संबंधित अभियुक्तगण 1. अवनीश सिंह उर्फ छोटू उम्र 33 वर्ष पुत्र स्व0 प्रेम बहादुर सिंह निवासी 587ए / 873 रायबरेली रोड

अश्वनी ट्रेडर्स के पास सेक्टर 5 बृज विहार वृन्दावन योजना तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ, स्थायी पता- ग्राम कंदरावा थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली 2. रिक्की उर्फ मुकेश पुत्र प्रकाश रावत निवासी माती थाना बिजनौर जनपद लखनऊ उम्र 22 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर रिक्की उपरोक्त ओमेक्स सिटी से जो अमोल गांव जाने वाले किसान पथ के नीचे से समय 11.50 बजे गिरफ्तार कर व अभियुक्त अवनीश सिंह उर्फ छोटू उपरोक्त को सेक्टर-8 वृन्दावन योजना शहीद पथ के बाई तरफ साइड लेन से समय करीब 10.00 बजे हिरासत पुलिस मे लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण- वादिनी की तहरीर पर दिनांक 07.09.2024 को मु.अ.सं. 627/2024 धारा 64 बीएनएस, बनाम अभियुक्त अवनीश सिंह उर्फ छोटू व रिक्की उर्फ मुकेश द्वारा वादिनी के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिससे सम्बन्धित अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Share this story