अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, लगभग 128 कि०ग्रा० गाँजा (अर्न्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 38 लाख) बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. जितेन्द्र उर्फ लक्की पुत्र पदम सिंह नि० अजीतपट्टी ग्राम मगोर्रा, थाना मोगर्रा, जनपद मथुरा।
2. आकाश पुत्र राजवीर सिंह नि० ग्राम लगलागरू थाना मोगर्रा, जनपद मथुरा।
बरामदगी :-
1- 01.28 कुन्तल गाँजा (अनुमानित मूल्य लगभग 38 लाख रूपये)।
2-01 अदद स्विफ्ट कार नं० यूपी 85 सीबी 5203
3- 02 अदद मोबाइल फोन।
4- 01 अदद एटीएम कार्ड।
5-01 अदद श्रम कार्ड।
6- 01 अदद आधार कार्ड।
7-01 अदद आर०सी० ।
8- नकद 510/-रूपये।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय
ग्राम रसोई, राष्ट्रीय राजमार्ग थाना क्षेत्र बबीना, जनपद झॉसी दिनांक 16-06-2024 समय 17.45 बजे ।
एस०टी०एफ० उ०प्र० को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयों / टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में सत्यसेन यादव अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
दिनांक 16-06-2024 को एस०टी०एफ० लखनऊ की एक टीम जनपद झॉसी में आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से भ्रमणशील थी। इसी दौरान ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थों की व्यापक स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य उड़ीसा से स्विफ्ट कार नं० यूपी 85 सीबी 5203 में अवैध मादक पदार्थ (गॉजा) लोड करके झॉसी होते हुए मथुरा जाने वाले है। इस सूचना पर निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव, मुख्य
आरक्षी नीरज मिश्र, विजेन्द्र नाथ राय की टीम द्वारा ग्राम रसोई, राष्ट्रीय राजमार्ग थाना क्षेत्र बबीना, जनपद झॉसी के पास उक्त कार को रोककर तलाशी ली गयी, तो उसमें भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ (गॉजा) छिपाकर रखा हुआ पाया गया, जिस पर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि उनका अवैध मादक पदार्थ तस्करी का सक्रिय गिरोह है। यह लोग अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये रायगढ़ा (उडीसा) राज्य निवासी पोखन नाम के व्यक्ति से कम दामों में गाँजा खरीदते थे, जिसे जनपद-मथुरा एवं आस पास के क्षेत्रों में ऊँचें दामों में बेचते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बबीना, जनपद झॉसी में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
