थाना गोमतीनगर विस्तार पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर हत्यारोपी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार 
 

Two vicious murder accused were arrested by Gomtinagar Extension Police team
Two vicious murder accused were arrested by Gomtinagar Extension Police team
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। थाना स्थानीय की पुलिस टीम थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 164/2024 धारा 103(1)/352/238 बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त ।. दिलीप यादव पुत्र स्व० ननकू निवासी जुराखन पुरवा थाना गोमतीनगगर विस्तार लखनऊ उम्र 41 वर्ष 2. वीरेन्द्र कुमार उर्फ अब्वन उर्फ वहरा पुत्र सुन्दर लाल नि० ग्रा० मोहद्दीपुर रेवान थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर हाल पता जुराखनपुरवा सौचालय के पास थाना गोमतीनगर विस्तार जनपद लखनऊ उम्र 50 वर्ष को दिनांक 19.08.2024 को हिमालयन तिराहे के पास शहीद पथ अण्डर पास रेलवे लाइन के किनारे थाना गोमतीनगर विस्तार के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। बाद विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

अपराध का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए पुलिस ने कहा कि दिनांक 17.08.2024 को वादी मुकदमा अनुज कुमार यादव द्वारा विपक्षी द्वारा वादी के पिता को गाली गलौज करने व वादी के पिता की हत्या कर देने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 164/2024 धारा 103(1)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया था।

आज दिनांक 19.08.2024 को थाना गोमतीनगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 01- दिलीप यादव व 02- वरिन्द्र कुमार उर्फ बहरा को हिमालयन तिराहे के पास शहीद पथ अण्डर पास रेलवे लाइन के किनारे के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। अभियुक्त दिलीप द्वारा घटना करते समय जिस शर्ट को पहना गया था उसपर खुन के धब्बे व छिटे लगी थी। साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शर्ट को अभियुक्त दिलीप द्वारा धुल दिया गया था। अतः अभियुक्त दिलीप के विरुद्द धारा 238 बीएनएस की बढौतरी की गयी। बाद गिरफ्तारी विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Share this story