थाना इटौंजा पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

02 vicious vehicle thieves arrested by Itaunja police station team
 
02 vicious vehicle thieves arrested by Itaunja police station team
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)।घटना का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए पुलिस ने कहा कि दिनांक 24.07.2024 को वादी मुकदमा  प्रमोद कुमार वाजपेई पुत्र शिवराम वाजपेई निवासी ग्राम अमानीगंज थाना इटौजा जनपद लखनऊ द्वारा थाना हाजा पर अपनी हीरो स्पलेण्डर मोटरसाईकिल को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चुरा ले जाने के सम्बन्ध मे दी गयी तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 117/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था।

कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि  दिनांक 25.07.24 को उ0नि0  रमेश सिंह यादव व उ0नि0  तेजवीर सिंह मय हमराह पुलिस बल के साथ चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन में महोना नहर की पुलिया के पास मौजूद थे कि मुखबिर खास की सूचना पर महोना की तरफ से आ रहे दो व्यक्तियों को रोका गया एवं नाम पता पूछा गया

तो अपना नाम 1. अंकित उर्फ कार्तिक पुत्र गयाप्रसाद उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम नयागंज रहोपुरवा थाना अटरिया जनपद सीतापुर 2. जागेश्वर उर्फ गोलू यादव पुत्र दुर्गा यादव उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम नयागंज रहोपुरवा थाना अटरिया जनपद सीतापुर बताया। उक्त दोनो व्यक्तियों से वाहन से सम्बन्धित कागजात मांगे गये तो उपलब्ध न करा सके। जिनसे दौराने पूछताछ ज्ञात हुआ कि उपरोक्त मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा अमानीगंज कस्बे से चोरी की गयी थी। जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 117/24 धारा 303(2) बीएनएस पूर्व से पंजीकृत है। अभियुक्तगण उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Tags