रैकी कर घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोरों/अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

03 clever thieves/accused who did recce and broke the lock of the house and committed theft were arrested
03 clever thieves/accused who did recce and broke the lock of the house and committed theft were arrested

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। डीसीपी शशांक सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि वादी  ओमप्रकाश श्रीवास्तव निवासी- प्रेमबाग कालोनी गणेशपुर रहमान पुर थाना चिनहट लखनऊ द्वारा दी गयी तहरीर सूचना अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे कीमती जेवरात व नगदी चोरी कर लेने के संबन्ध में दिनांक 05.11.2024 को थाना चिनहट पर मु0अ0सं0- 525/2024 धारा-331(4)/305ए बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

घटना के सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारी गण द्वारा घटना स्थल निरीक्षण किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज वीडियों भी चेक किया गया। प्राप्त साक्ष्य व मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस द्वारा आज दिनांक 08.11.2024 को अभियुक्तगणों 01-रहमान पुत्र मो० सईद निवासी मौहल्ला सफी नगर कस्बा रूदौली थाना रूदौली जनपद अयोध्या हाल पता कच्ची मिट्टी निकट छोहरिया माता मंदिर चिनहट थाना चिनहट लखनऊ उम्र 29 वर्ष 04-अल्ताफ उर्फ कल्लू निवासी मोहल्ला सफी नगर कस्बा रूदौली थाना रुदौली जनपद अयोध्या हाल पता देशी ठेका के पीछे सतरिख रोड चिनहट थाना चिनहट लखनऊ उम्र 23 वर्ष 03-नौशाद उर्फ गोल्डन पुत्र वहीद निवासी ग्राम किन्तुर थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी हाल पता देशी शराब ठेका के पास बैजनाथ के मकान में किराये पर सतरिख रोड चिनहट थाना चिनहट लखनऊ उम्र 19 वर्ष को नंदपुर मार्ग के पास सुनसान जगह पर खाली पड़ी जमीन के पास से दिनांक-08.11.24 को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के पास से चोरी का माल 04 अदद कंगन पीली धातु, 02 अदद गले के हार पीलीधातु, 02 अदद चैन पीलीधातु, 04 अदद अंगूठी पीलीधातु, 06 अदद कान के टप्स पीलीधातु, 04 अदद कान की बाली पीलीधातु, 01 अदद नथुनी बड़ी पीलीधातु, 01 अदद नथ पीलीधातु, 01 अदद मांग का टीका पीलीधातु बरामद किया गया। माल बरामदगी व साक्ष्य संकलन के आधार पर धारा-317 (2) बीएनएस की दिनांक 08.11.2024 को बढ़ोतरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्व आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Share this story