Powered by myUpchar
घरों की रेकी कर चोरी करने वाले 04 शातिर चोर अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार
कब्जे से पीली धातु की 04 अदद बटन नुमा टिकिया व एक अदद सफेद धातु की कमर करधनी, एक जोड़ी पायल व कुल 2,49,000/- रूपये नगद बरामद
चोरी के धन से अर्जित 02 अदद चार पहिया वाहन बरामद
सर्विलांस टीम पूर्वी व थाना चिनहट की संयुक्त पुलिस टीम की सफलता
Tue, 15 Apr 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। पुलिस आयुक्त लखनऊ के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त, पूर्वी के निर्देशन तथा अपर पुलिस उपायुक्त, पूर्वी के कुशल पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त, विभूतिखण्ड के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चिनहट के कुशल नेतृत्व में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु/वाहन तलाश वांछित/वारण्टी एवं अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के दौरान उ.नि. खुर्शीद आलम मय हमराही अधि०/कर्मचारीगण के द्वारा थाना स्थानीय पर पजीकृत मु0अ0स0-110/25 धारा 305 (ए), 331(4) बीएनएस से संबन्धित चोरी करने वाले 04 नफर शातिर अभियुक्तगण 01. सूरज वर्मा 02. आकाश यादव 03. श्याम सुन्दर उर्फ गोलू 04. मो0 शमीम को राष्टीय ग्रामोद्योग आश्रम इण्टरकालेज के पास थाना चिनहट से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 04 अदद बटन नुमा टिकिया व एक अदद सफेद धातु की कमर करधनी व एक जोड़ी पायल व नकद 2,49,000/- रूपये बरामद किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने बताया कि
थाना स्थानीय पर दिनांक-17.03.25 को वादी रोहित कुमार सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह मूल पता-ग्राम कान्हापुर पोस्ट सोनहिता मछलीशहर जनपद जौनपुर वर्तमान पता कौस्तुभ इंक्लेव बाबा हास्पिटल रोड थाना चिनहट लखनऊ द्वारा दी गयी तहरीर सूचना वावत अज्ञात चोरो द्वारा वादी के घर का ताला तोड़कर घर से सोने चांदी के जेवरात व नगद चोरी कर लेने के संबन्ध में मु0अ0सं0-110/25 धारा 305 (ए), 331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ.नि.खुर्शीद आलम द्वारा सम्पादित की जा रही है।
घटना स्थल का निरीक्षण उच्चाधिकारीगण द्वारा किया गया तथा घटना का सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के आदेश निर्देश के क्रम में 02 टीमों का गठन किया गया गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फूटेज व अन्य साक्ष्य एवं मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण
01. सूरज वर्मा पुत्र स्व० शिवमूरत वर्मा निवासी 207 तकरोही होलिका चौराहा थाना इन्दिरानगर जनपद लखनऊ उम्र 27 वर्ष
02. आकाश यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासी लखनऊ माँडल स्कूल के पास तकरोही थाना इन्दिरानगर जनपद लखनऊ उम्र 22 वर्ष
03. श्याम सुन्दर उर्फ गोलू पुत्र स्व० राधेश्याम निवासी बब्लू चौक चौराहा तकरोही थाना इन्दिरानगर जनपद लखनऊ उम्र 23 वर्ष
04. मो0 शमीम पुत्र स्व० मुशीर निवासी ग्राम चन्नापुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी उम्र 35 वर्ष हालपता क्राउन मार्केट निशातगंज थाना महानगर जनपद लखनऊ को राष्ट्रीय ग्रामोद्योग आश्रम इण्टरकालेज के पास थाना चिनहट से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 04 अदद बटन नुमा टिकिया व एक अदद सफेद धातु की कमर करधनी व एक जोड़ी पायल व नकद 2,49,000/- रूपये बरामद किया गया।
वांछित अभियुक्तगण 01. सिराजुद्दीन पुत्र बब्लू निवासी बाबा कबाडी के सामने झुग्गी थाना चिनहट लखनऊ 02. रिंकू कन्नौजिया उर्फ कालिया निवासी संतपुरम मटियारी किराये का मकान थाना चिनहट लखनऊ 03. शंकर उर्फ रोहन कश्यप पुत्र राजेश कश्यप निवासी बहराईच को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
चोरी किये गये धन से अर्जित 02 अदद कार जिसका वाहन संख्या UP32ZM3527 EECO ओमिनी कार रंग सफेद व वाहन पर रजि० नं0 UP32FP2579 HUNDAI VERNA कार रंग सफेद वाहन को सीज कर कब्जा पुलिस लिया गया।